जयपुर से आगरा जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का रविवार को दौसा रेलवे जंक्शन पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्वागत किया। जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ के नेतृत्व में सांसद मुरारीलाल मीणा और विधायक डीसी बैरवा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर गहलोत का स्वागत किया। जहां ट्रेन का ठहराव होते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम को माला पहनाई तो गहलोत ने भी ट्रेन डिब्बे के गेट पर ही खडे-खडे सभी मालाएं कार्यकर्ताओं का वापस पहनाकर अभिवादन किया। इस दौरान आदर्श नगर विधायक रफीक खान, जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, नगर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। पूर्व सीएम यूपी के आगरा में पूर्व सांसद स्व. निहाल सिंह जैन की द्वितीय पुण्यतिथि में भाग लेने ट्रेन से जा रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। 12 दिन में दूसरी बार जिले में आए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 दिन में दूसरी बार दौसा जिले में आए हैं। हालांकि आज उनका स्थानीय कोई कार्यक्रम नहीं था लेकिन कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात करते हुए निकले। इससे पहले 10 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए आए थे