whatsapp image 2025 03 08 at 085636 fotor 20250308 1741753685 ZD0EHG

कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कम्पनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली के रख-रखाव का काम जारी है। विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण आज दादाबाड़ी विस्तार योजना,जवाहर नगर पुलिस स्टेशन के सामने, इंद्रा विहार, वीर सावरकर नगर, एलआईसी बिल्डिंग, पाटन पोल पुलिस चौकी, सोगरिया, सुभाष नगर ,भदाना,नीलकंठ रेजिडेंसी स्काई पार्क रोड इलाको की बिजली कटौती 5 से 7 घंटो की गई है। आज यहां बिजली बंद रहेगी सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक राजेंद्र नगर रायपुरा, आरके सिटी व आसपास के क्षेत्र मैं बिजली कटौती रहेगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
रोटेदा रोड, शारदा विहार, शुभम विहार भदाना, भदाना कृषि क्षेत्र, नीलकंठ रेजीडेंसी और आसपास के क्षेत्र मैं बिजली कटौती रहेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तकभामाशाह मंडी के आसपास के इलाकों में बिजली कटौती रहेगी।
सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संतोषी नगर और महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर 3 के इलाकों में बिजली की कटौती रहेगी।
सुबह 11 बजे से दोपहर ढ़ाई बजे तक दादाबाड़ी सेक्टर 1, 2 दादाबाड़ी विस्तार योजना और शास्त्री नगर के इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जवाहर नगर पुलिस स्टेशन के सामने वाला क्षेत्र और पुलिस स्टेशन, इंद्र विहार के आसपास के इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। सुबह 11:30 से शाम 4:30 बजे तक वीर सावरकर नगर, लुहारिया बस्ती, हरिओम नगर, तेजाजी मंदिर, मदर टेरेसा स्कूल के पास, वीनस गारमेंट्स, एलआईसी बिल्डिंग के सामने का क्षेत्र मैं बिजली कटौती रहेगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक भट्टजी घाट, पाटनपोल पुलिस चौकी के पास, मथुराधीश मंदिर के पीछे, बोहरा बगीची मैं बिजली कटौती रहेगी। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक नई बस्ती सोगरिया, पेट्रोल पंप के पास सोगरिया रोड, स्काई पार्क रोड, सुभाष नगर द्वितीय के इलाकों में बिजली कटौती रहेगी।

By

Leave a Reply