whatsapp image 2024 07 23 at 182642 fotor 20240723 1721743006 GUAhNt

झिनझिनयाली थाना पुलिस ने करीब 120 कट्टे जीरा चुराने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। तीनों चोर फलोदी जिले के हैं और करीब 1 महीना पहले झिनझिनयाली गांव स्थित एक खेत के गोदाम से जीरा चुराया था। पुलिस ने तीनों चोरों को फलोदी से पकड़ा। तीनों के पास से चोरी हुआ 15 कट्टे जीरा भी बरामद किया। साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद की। झिनझिनयाली थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया कि पकड़े गए तीनों चोर आला दर्जे के चोर व बदमाश है। इनके खिलाफ 15 से अधिक चोरी व नकबजनी के मामले दर्ज है। तीनों चोरों से पूछताछ जारी है और चोरी में शामिल अन्य लोगों कि भी तलाश जारी है। खेत से चुराया था जीरा थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया कि 26 जून को हरेन्द्र सिंह निवासी झिनझिनयाली ने शिकायत देकर बताया कि उनके ट्यूबवेल की जीरा फसल पीछे गोदाम में रखी हुई थी। 25 जून की रात में कुछ चोर 120 कट्टे जीरा गोदाम से चुराकर ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी सुरजाराम के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस की टीम ने डीसीआरबी शाखा से तकनीकी सहयोग से मामले में शामिल फलोदी जिले के अभयसिह, साबुदीन व दोस मोहम्मद को पूछताछ कर गिरफ्तार किया। तीनों ने खेत से जीरा चोरी करना कबूल किया। उनके पास से चोरी किया गया 15 बोरी जीरा बरामद कर घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद की। तीनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया। पीसी रिमांड पर लेकर तीनों से माल को लेकर और घटना में शामिल अन्य चोरों की पड़ताल की जा रही है।

By

Leave a Reply