पुलिस पोर्टल पर ऑनलाइन गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एंटी वायरस अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जिले की साइबर सेल टीम ने गुमशुदा मोबाइल को ट्रेस कर उनके मालिकों को लौटाए। मोबाइल मालिकों को लंबे समय बाद अपने कीमती मोबाइल मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने पुलिसकर्मियों के इस काम के लिए उनकी सराहना की। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि कई लोगों के मोबाइल गुम होने पर फरियादी की ओर से ऑनलाइन गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। अब तक प्राप्त गुमशुदा मोबाइलों की शिकायत पर मोबाइलों को सर्च करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें साइबर सेल प्रभारी एएसआई राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल यशपाल सिंह, अशोक कुमार, जितेन्द्र सिंह, सांवरमल, राकेश कुमार, हरिराम, पवन कुमार, सतवीर सिंह ने झालावाड़ में गुमशुदा मोबाइलों को तकनीकी सहायता से राजस्थान और एमपी में चल रहे गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया। एसपी ने मोबाइलों को मालिकों को लौटाया।