Site icon Raj Daily News

123 शिकायतों में से 12 का मौके पर समाधान:बाकी के लिए अधिकारियों को निर्देश, जयपुर में हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई

जयपुर के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 123 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 12 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जनसुनवाई में विभिन्न प्रकार की शिकायतें सामने आईं। इनमें अतिक्रमण हटवाने, पेंशन शुरू करवाने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने और पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं। इसके अलावा पत्थरगढ़ी, कृषि भूमि में रास्ता खुलवाने, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क निर्माण और आवासीय पट्टे से संबंधित मामले भी आए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के अनुसार, जिला प्रशासन को नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित करने और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने को कहा गया है। कार्यक्रम में जिला परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशीष कुमार, कुंतल विश्नोई, देवेन्द्र कुमार जैन और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेर सिंह लुहाड़िया उपस्थित थे। साथ ही चिकित्सा, पुलिस, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य, कृषि, वन और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version