bed9bad2 1529 49c3 8074 4b9bc13bd6ee1743774489143 1743778458 oYuQww

चूरू में ऑपरेशन खुशी के तहत एक 13 वर्षीय बच्चे को बालश्रम से मुक्त कराया गया है। मानव तस्कर विरोधी यूनिट ने शहर के सुभाष चौक स्थित एएम किराना स्टोर पर यह कार्रवाई की। यूनिट की प्रभारी अलका बिश्नोई के अनुसार दुकान में नाबालिग से रोजाना 9 घंटे काम लिया जा रहा था। उसे महीने में मात्र 5 हजार रुपए दिए जाते थे। दुकान के मालिक सज्जन कुमार अग्रवाल (51) के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। मालिक पर बालश्रम अधिनियम, जेजे एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। बच्चे को रेस्क्यू के बाद बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया है। यह कार्रवाई जिले में गुमशुदा, भिक्षावृत्ति और बाल श्रम करने वाले बच्चों की तलाश व पुनर्वास के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन खुशी अभियान का हिस्सा है।

By

Leave a Reply

You missed