whatsapp image 2025 02 05 at 133428 1738743426 7mhbFi

जयपुर के सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने 14 किलो मादक पदार्थ की सप्लाई करने आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से मादक पदार्थ डोडा चूरा पाउडर 14 किलो बरामद किया जिसे वह जयपुर की कई दुकानों में सप्लाई करने वाला था। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद सिंधी कैम्प थाना पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा हैं। इस ऑपरेशन के तहत सभी थाना सीआई को क्षेत्र में मादक पदार्थ की जानकारी मिलने पर एक्शन लेने के आदेश दिये हुए हैं। सिंधी कैम्प थाने में तैनात कांस्टेबल सतवीर सिंह को जानकारी मिली की इलाके में एक व्यक्ति यूपी से मादक पदार्थ लेकर आया हैं। जिस पर सतवीर ने एसआई सिंधी कैम्प श्याम सुंदर को जानकारी दी। जिस पर एसआई ने तत्काल एक टीम बनाई जिस में एएसआई राजेन्द्र सिंह,हैड कांस्टेबल प्रकाश चंद, कांस्टेबल सुनील कुुमार और सतवीर को लेकर इलाके में एक पॉइंट पर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने सुभाष राजभर (52) उर्फ रमेश पुत्र रामधनी ठाकुर निवासी डुमरभर कुशीनगर पुलिस थाना हाटा जिला गोरखपुर उतप्रदेश हाल गांव हेतीमपुर पुलिस थाना हाटा जिला गोरखपुर उतरप्रदेश को पकड़ा तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से 14 किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी ने जयपुर सिटी में कई जगहों पर इस की सप्लाई करना कबूला। जिस पर उसे गिरफ्तार कर मादक पदार्थ को सीज किया गया हैं।

By

Leave a Reply