whatsapp image 2023 07 23 at 35828 pm 1 1721360255 3udU7e

जयपुर में 14 साल की लड़की के दो बच्चों को जन्म देकर मां बनने का मामला सामने आया है। मम्मी-पापा के झगड़े के बीच बुआ ने उसको एक परिवार को बेच दिया। किशोरी की खरीद-फरोख्त के मामले में आरोपी बाप-बेटे को मुरलीपुरा थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- पति-पत्नी के आपसी झगड़े ने एक किशोरी का बचपन छीन लिया। 11 साल की बालिका माता-पिता के झगड़े में पिसकर रह गई। झगड़े के चलते माता-पिता अलग रहने लगे। 11 साल की बेटी को बुआ के हवाले कर दिया। बुआ ने नाबालिग भतीजी को पाल पोसकर बड़ा करने के बजाय हरियाणा के एक परिवार को 2 लाख रुपए में बेच दिया। परिवार में बच्ची के साथ दरिंदगी शुरू हो गई। 12 साल की उम्र में बालिका ने बेटे को जन्म दिया। अब वह 14 साल की उम्र में दो महीने पहले बेटी को जन्म दिया। परिवार के उत्पीड़न से बचकर भागी किशोरी ने दो दिन पहले मुरलीपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने नाबालिग की खरीद-फरोख्त व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की। एक टीम को अंबाला भेज गया। जहां एक सीमेंट फैक्ट्री से बालिका की खरीद-फरोख्त मामले में आरोपी संदीप यादव और उसके पिता सतवीर को अरेस्ट किया गया। फर्जी डॉक्यूमेंट से दो गुनी उम्र लिखवाई डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- आरोपी बाप-बेटे ने बालिका को खरीदने के बाद फर्जी डॉक्यूमेंट से उसका आधार कार्ड बनवा लिया। आधार कार्ड में बालिका की उम्र 24 साल बताई है। जिससे कोई उनसे बालिका के बारे में पूछताछ करे तो आधार कार्ड दिखाकर उसे चुप कर दे। आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही बालिका की बुआ के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

By

Leave a Reply