घाड़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जयपुर के रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 14.810 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया। इसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 22 हजार 150 रुपए है। यह कार्रवाई एनएच 52 सरका वास मोड़ के पास गुरुवार शाम की है। घाड़ थाना प्रभारी हरिराम वर्मा ने बताया कि आरोपी गौरव छुटवानी (25) पुत्र गंगाराम सिंधी निवासी जयपुर के मालवीय नगर थाना क्षेत्र सेक्टर 3 का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के आदेश पर मालपुरा ASP मोटाराम बेनीवाल के निर्देशन और देवली DSP रामसिंह के सुपरविजन में टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना घाड में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी हरिराम वर्मा के साथ हैड कॉन्स्टेबल भैरूलाल, कॉन्स्टेबल प्रदीप, द्वारका प्रसाद, शिवचरण, मनोज और दुर्गालाल शामिल रहे। इसकी जांच नगरफोर्ट थाना प्रभारी को दी है। वहां की पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी।

Leave a Reply