6094be0b 8824 47c4 81c3 12500545840b 1720574963278 qjAcIj

चिड़ावा शहर की सेंट विवेकानंद के दो छात्रों को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सम्मानित किया। दोनों छात्रों के सम्मानित होकर लौटने पर विद्यालय में भी स्वागत किया गया। सचिव गुप्ता ने आभार जताया। संस्था सचिव अनिल गुप्ता ने बताया कि छात्र निमित जैन पुत्र नितिन जैन को 15 अंकों का पहाड़ा 1 मिनट 30 सैकंड और दक्ष पुत्र रामवीर सिंह द्वारा सात अंकों के दो अलग-अलग पहाड़े एक साथ एक मिनट 33 सेकंड में लिखने पर इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड में नामित होने पर ब्रेनविटा अबेकस एकेडमी, जयपुर के चेयरमैन नरेश जाखोटिया की उपस्थिति में शिक्षा मंत्री दिलावर ने सम्मानित किया। स्कूल सचिव गुप्ता ने विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों से इससे प्रेरणा लेने और गणित की इस ट्रिक को सीखने में रुचि लेने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रबंध निदेशक प्रणय गुप्ता, प्रधानाचार्या स्वाति गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

By

Leave a Reply