whatsapp image 2024 07 13 at 185841 1720877366 tA83jq

भरतपुर और डीग जिले में सुबह और शाम को बारिश हुई। दोनों जिलों के अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। बारिश के निकली धूप के बाद उमस बढ़ गई। जिसने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। पिछले कई दिनों से लोग उमस से काफी परेशान थे। बारिश के बाद कुछ देर के लिए लोगों ने ठंडक महसूस की बाद में बढ़ी उमस ने लोगों को काफी परेशान किया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर से पहले ही बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के मुताबिक आज भरतपुर और डीग जिले बारिश हुई। किसान खरीफ की फसल का बुबाई का इंतजार कर रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण भरतपुर जिले के 60 हजार हेक्टेयर भाग में बुवाई नहीं हुई है। अगर बारिश थमती है तो, किसान फसल बुवाई में लग जायेंगे। बारिश के बाद धूप निकलने के बाद जिले में काफी उमस बढ़ गई है। जिससे लोग काफी परेशान हैं। उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे हैं। वहीं शाम को कामां में जमकर बारिश हुई। जिससे सड़क गली मोहल्लों में पानी भर गया। ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने के कारण लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ा।

By

Leave a Reply

You missed