सलूंबर जिले के सेमारी में दर्जनपुरा गांव के खेत में 15 फीट लंबा अजगर दिखने के बाद ग्रामीणों में भय पैदा हो गया। खेत में खरपतवार साफ कर रहे किसान को इसका पता लगा तो वह अजगर देखकर हैरान रह गया। उसने चिल्लाते हुए आसपास ग्रामीणों को आवाज दी। ग्रामीणों की सूचना पर सेमारी श्री कृष्ण गौशाला संचालक जगपाल जाट मौके पर पहुंचे। जगपाल जाट के साथ उनके साथी जितेन्द्र पंचोली और भुनेश पंचोली ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया। रेस्क्यू टीम अजगर को अपने कंधों पर डालकर खेतों से बाहर लेकर आई। इसके बाद अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार अजगर पकड़े जाने से पहले एक बंदर को निगल चुका है। यह अजगर सीतली प्रजाति का है। बारिश के चलते अक्सर सांप और अजगर देख जा रहे हैं।