1003517186 1752750333 qkKJJr

जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 102.165 किलो डोडा- चूरा जब्त किया है। जब्त माल की कीमत 15 लाख 32 हजार 475 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक कार और 93 हजार रुपए नकद भी जब्त किए गए। SP विकास सांगवान ने बताया कि गुरुवार को मेहन्दवास थाना पुलिस ने सोनवा टोल प्लाजा के पास एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोका। तलाशी में चार कट्टों में 70 किलो डोडा चूरा मिला। कार से 93 हजार रुपए नकद भी बरामद किए गए। कार चला रहा व्यक्ति सिन्दर सिंह (42) निवासी देहदना, थाना घाघा, जिला पटियाला (पंजाब) को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास मादक पदार्थ का कोई लाइसेंस नहीं था। कार और नकदी जब्त कर थाना मेहन्दवास थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा केस दर्ज किया गया है। इसी तरह निवाई थाना पुलिस ने 16 जुलाई को दशहरा मैदान के पास एक संदिग्ध युवक को भागते देखा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम लाभचन्द धाकड़ (27) निवासी प्रतापपुरा, थाना भैसरोडगढ़, जिला चित्तौड़गढ़ के रूप में बताया। उसके बैग से 17.660 किलो डोडा चूरा मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना निवाई में मामला दर्ज किया गया। वहीं टोंक सदर थाना पुलिस ने 16 जुलाई शाम को गश्त के दौरान एनएच 52 पर एक युवक को रोका। तलाशी में उसके पास से 14.505 किलो डोडा चूरा मिला। आरोपी की पहचान राजकुमार प्रजापत (25) निवासी रायती, थाना बैंगू, जिला चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर टोंक में केस दर्ज किया गया। जांच थाना बनेठा के थानाधिकारी रामगिलास कर रहे हैं। तीनों मामलों में जिला स्पेशल टीम की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply