whatsapp image 2025 03 18 at 213622 1742314456 jAK79A

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने आज एक और महिला ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है। ट्रेनी एसआई ने नकल गिरोह के सरगना पौरव कालेर से 15 लाख में पेपर खरीदा था। कालेर को गिरफ्तार करने पर ट्रेनी एसआई राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) जयपुर से फरार हो गई थी। मंगलवार को ट्रेनी एसआई को झुंझुनूं में जॉइन करने पर एसओजी कार्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- ट्रेनी एसआई मोनिका (25) पत्नी विकास जाट निवासी सुल्तानपुर झुंझुनूं, हाल एसआई (प्रशिक्षु), पुलिस लाइन झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मोनिका की SI पुलिस की परीक्षा 15 सितंबर 2021 को अजमेर में थी। पौरव कालेर ने ब्लूटूथ के माध्यम से मोनिका को लिखित परीक्षा की दोनों पारियों का पेपर पढ़ाया। नकल करने से मोनिका ने हिंदी विषय में 200 में से 184 और सामान्य ज्ञान में 200 में से 161 नंबर प्राप्त किए थे। मोनिका को इंटरव्यू में मात्र 15 नंबर मिले थे। मोनिका की एसआई भर्ती में 34 नंबर मैरिट आई थी। एसआई भर्ती मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- जोधपुर में 3 महिला समेत 9 ट्रेनी एसआई बर्खास्त:2024 में SOG ने दर्ज किया था मामला, जेल भी गए थे; अभी जमानत पर बाहर है 5 ट्रेनी एसआई बर्खास्त, साल 2021 में भर्ती हुए थे:बीकानेर-कोटा आईजी का आदेश; एसओजी ने अरेस्ट किया था, तीन अभी जेल में है

By

Leave a Reply