निगम अधिकारियों ने बताया कि 132 केवी जीएसएस खंडार से 33 केवी के गोठड़ा-पादड़ा, खंडार, तलावड़ा, बहरावंडा खुर्द, खंडेवला व बहरावंडा कलां 6 फीडर निकल रहे हैं। 33 केवी जीएसएस खंडार से 11 केवी के गोठड़ा, बरनावदा, मेई खुर्द, खंडार कस्बा, पीएचईडी आदि 5 फीडर निकल रहे हैं। लोड की सबसे ज्यादा समस्या गोठड़ा-पादड़ा फीडर पर चल रही है। यह फीडर हेवी लोडेड चल रहा है। इसी से पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था गड़बड़ा रही है। निगम ने बताया कि एक तार ठीक नहीं होता उससे पहले ही दूसरा तार टूट जाता है। खास बात, कृषि फीडरों पर लोड अधिक चलने से 33 केवी जीएसएस पर वोल्टेज भी डाउन हो रहे हैं। इससे खंडार कस्बा सहित अन्य फीडरों पर 11 हजार वोल्टेज की जगह 10 हजार वॉल्टेज ही मिल रहे हैं। इससे कृषि के साथ-साथ आबादी की बिजली भी प्रभावित है। इसी से बार-बार ट्रिपिंग की समस्या हो रही है।