भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा प्रदेशभर में 10 जुलाई से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन एन्टीवायरस’ भीलवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज विभिन्न थाना क्षेत्र से गुमशुदा 16 मोबाइल दस्तयाब किए। देश के विभिन्न क्षेत्रों मे साइबर ठगी के प्रकरणों में लिप्त जिले के 10 व्यक्तियों से पूछताछ कर संबंधित थाने को सूचित किया। जोधपुर पूर्व के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में 16 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत के संदिग्ध से पूछताछ कर थाने को सूचित किया। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि साइबर अपराधियों पर नकेल कसने व उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए 10 जुलाई से राज्यभर में ऑपरेशन एन्टीवायरस अभियान प्रारंभ हुआ। 16 मोबाइल दस्तयाब कर वास्तविक मालिकों को सौंपे। जोधपुर जिले में 16 लाख रुपए की धोखाधडी की शिकायत के आरोपी लालचन्द खाती पुत्र देवकरण खाती निवासी खातीखेड़ा हुरडा को डिटेन कर पूछताछ की। सम्बन्धित थाना को सूचित किया।

Leave a Reply