958e4038 6d77 4f59 b66f 0a48ed2a4a071720786162342 1720795578 ygFS0i

बूंदी के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कोलाहेड़ा में शनिवार को सरस्वती की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा और नव निर्मित भवन स्कूल को समर्पित किया गया। नैनवां प्रधान पदम नागर ने 16 लाख की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान स्कूल के टीचर शिवजीलाल के सहयोग से सरस्वती देवी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई। कार्यक्रम में प्रधान नागर ने कहा- शिक्षा बिना जीवन अधूरा है। सरकार शिक्षा के प्रति युवाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है। नैनवां प्रधान ने स्कूल के विकास के लिए मैन रोड से स्कूल तक सीसी सड़क के निर्माण की घोषणा की। टीचर ने किया 1 लाख 21 हजार का सहयोग
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कोलाहेड़ा में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के लिए स्कूल के ही शिक्षक शिवजी लाल ने 1 लाख 21 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया। इसके अलावा स्कूल में इंटरलाकिंक और प्रार्थना सभा के लिए टीन शेड लगाने की घोषणा की। इस दौरा जिला परिषद सदस्य कन्हैया लाल मीणा, देई मंडल उपाध्यक्ष रामस्वरूप कारपेंटर, राजेश गुर्जर, समाजसेवी रमेश कलवार, वाइस प्रिंसिपल सुरेश सैनी, अनिल जैन उप प्रधानाचार्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रिंसिपल भागीरथ मीणा ने अतिथियों का सत्कार किया। इस अवसर पर भैंरू प्रकाश मीणा, श्याम प्रसाद सोनी, मुकेश माहुर, रमेश वर्मा, मीरा, नोरती, मुकेश प्रजापति मौजूद रहे।

By

Leave a Reply