19bad8c9 9a6d 4a51 9f9c 647cebe750a31742126158402 1742128139 vlvklq

बूंदी में बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर आ रहा है। 18 मार्च को नैनवां रोड स्थित होटल शगुन में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। जिला रोजगार अधिकारी भैरू प्रकाश नागर ने बताया कि इस शिविर में राज्य की और राज्य से बाहर की कई निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी। कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन करेंगी। शिविर में कौशल प्रशिक्षण संस्थान और आरएसएलडीसी भी प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगे। युवाओं को व्यवसायिक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। कंपनियां टेक्नीशियन, फील्ड ऑफिसर, सेल्स मैनेजर, टेक्निकल ऑपरेटर और सिक्योरिटी सर्विस जैसे पदों के लिए भर्तियां करेंगी। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा, कंप्यूटर ज्ञान और आईटीआई है। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेज, उनकी छाया प्रतियां और 5 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। सभी बेरोजगार युवा इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

By

Leave a Reply