Site icon Raj Daily News

19 साल की दिव्या देशमुख ने वर्ल्ड नंबर-1 को हराया:PM मोदी ने तारीफ की; वर्ल्ड रैपिडचेस में सिल्वर, ब्लिट्ज में 2 ब्रॉन्ज जीते

image resize color correction and ai 43 1750326971 O2DXGk

19 साल की दिव्या देशमुख ने दिव्या देशमुख ने सोमवार को दुनिया की नंबर-1 चेस प्लेयर हौ यिफान को हराया। जूनियर कैटेगरी की वर्ल्ड नंबर-1 दिव्या ने चीन की हौ यिफान को हराते हुए वर्ल्ड टीम रैपिड और ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप में 3 मेडल जीते। इनमें रैपिडचेस का सिल्वर और ब्लिट्ज का ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। दिव्या की इस अचीवमेंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। PM मोदी ने सोशल प्लेटफार्म X पर लिखा-‘लंदन में वर्ल्ड टीम ब्लिट्ज चैंपियनशिप के दूसरे चरण के ब्लिट्ज सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी होउ यिफान को हराने पर दिव्या देशमुख को बधाई। उनकी सफलता उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। यह कई उभरते शतरंज खिलाड़ियों को भी प्रेरित करती है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’ यिफान को दूसरे चरण में हराया
लंदन में समाप्त हुए FIDE वर्ल्ड ब्लिट्ज टीम चेस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में नागपुर की दिव्या का सामना यिफान से हुआ। यह मुकाबला शतरंज के सबसे तेज प्रारूप में था, जो हाल ही में वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन और वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश के बीच खेले गए क्लासिकल गेम की तरह रोमांचक था। दिव्या ने हेम्साइमाइंड चेस क्लब के लिए खेलीं
यिफान ने WR चेस टीम का प्रतिनिधित्व किया, जबकि दिव्या हेक्सामाइंड चेस क्लब के लिए खेलीं। पहले चरण में यिफान ने दिव्या को हरा दिया था, लेकिन दूसरे चरण में दिव्या ने शानदार वापसी की। सफेद मोहरों से खेलते हुए दिव्या ने शुरुआती बढ़त का फायदा उठाया और तेजी से चालें चलाकर समय पर नियंत्रण हासिल किया। ब्लिट्ज में बॉन्ज और रैपिड में सिल्वर मेडल
वहीं 19 साल की दिव्या ने ब्लिट्ज में बॉन्ज और रैपिड में सिल्वर मेडल जीता। वहीं, इंडिविजुअल में उन्हें रैपिड में सिल्वर, ब्लिट्ज़ में ब्रॉन्ज मेडल मिला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज टीम चैंपियनशिप खत्म! टीम ने रैपिड में दूसरा और ब्लिट्ज में तीसरा स्थान हासिल किया। शानदार अनुभव! दिव्या की होऊ के खिलाफ पहली जीत
दिव्या की होउ यिफान के खिलाफ पहली जीत थी। 15 जून को लंदन के नोवोटेल वेस्ट में हुए इस मुकाबले में दिव्या की खेली की काफी सराहना हो रही है।

Exit mobile version