anigif 1720755362 QbLvQ0

बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने अलग-अलग जगह मादक पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 910 ग्राम अवैध निर्मित अफीम व 198 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5.55 लाख रुपए आंकी की गई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी गीता कुमारी ने बताया- बुधवार सुबह टीम करमावास सर्किल पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दोरान एक युवक करमावास गांव से पैदल-पैदल हाथ में कपड़े की थैली लेकर आ रहा था। टीम ने उसे रुकवाकर पूछताछ कर थैली चैक करने पर अंदर 910 ग्राम अवैध निर्मित अफीम बरामद हुई। इस पर पुलिस ने आरोपी महेंद्र सिंह पुत्र नैनसिंह निवासी करमावास को गिरफ्तार किया है। अफीम की अनुमानित कीमत 4.55 लाख रुपए आंकी की गई है। इसी तरह गश्त के दौरान टीम ने देवड़ा गांव में फूलण फांटा पर नाकाबंदी की। इस दौरान फूलण गांव से एक व्यक्ति आता दिखा दिखा, पुलिस पार्टी को देखकर किनारे लगी झाड़ियों में छुपकर वापिस जाने लगा। इस पर व्यक्ति पर संदेह हुआ और पीछा कर फुलण रोड देवड़ा पहुंचकर डिटेंन किया। नाम और पता पूछकर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से प्लास्टिक की थैली में अवैध अफीम दूध मिला। इस पर आरोपी मोडाराम पुत्र प्रभुराम निवासी फूलण समदड़ी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामले थाने में दर्ज किए। दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनके पास कुल 5.55 लाख रुपए के मादक पदार्थ जब्त किए है। मादक पदार्थ को लेकर पूछताछ जारी है। कार्रवाई में कांस्टेबल राकेश कुमार, जगदीश प्रसाद, संदीप कुमार की भूमिका रही है। आरोपी महेंद्र सिंह के खिलाफ समदड़ी थाने में आबकारी सहित अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज है। इनपुट: महावीर सैन

By

Leave a Reply

You missed