52dce114 a8a2 4830 8d85 e68dbdacdf4d1721030997556 1721033603

धौलपुर में सोमवार दोपहर जिले में हुई 2 घंटे की बारिश के बाद शहर जलमग्न हो गया। शहर में जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से लोग शहर के फ्लाईओवर के नीचे खड़े नजर आए। जिससे हाईवे की सर्विस रोड पर लंबा जाम लग गया। पिछले कुछ दिनों से जिले में पड़ रही उमस भरी गर्मी के बाद सोमवार दोपहर अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई। अचानक शुरू हुई बारिश के बाद शहर के मुख्य बाजारों सहित निचले इलाकों में जलभराव हो गया। जरूरी काम के लिए सुबह के समय घर से निकले लोग बारिश की वजह से रास्तों में ही अटक गए। शहर में हुई बारिश ने एक बार फिर से नगर परिषद की सफाई व्यवस्थाओं पर सवाल उठा दिए हैं। जगह-जगह सीवरेज और नालों के चौक होने की वजह से शहर में जलभराव से लोग खासे परेशान हैं। सोमवार को हुई बारिश से बचने के लिए घर से निकले लोग फ्लाई ओवर के नीचे खड़े हो गए। शहर के मुख्य चौराहे पर फ्लाई ओवर के नीचे लोगों के खड़े होने पर हाईवे की दोनों सर्विस रोड पर लंबा जाम लग गया। जिस जाम में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

By

Leave a Reply