3d22398a 5410 47b7 bdbf 154c7c16e4a41741786813212 1741788145 dt3pe4

सिरोही पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। डीएसटी टीम और पिंडवाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान में उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर डांगा पुलिया के पास से करीब 2 किलो अफीम दूध के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की तरफ से आ रही एक कार को रोका। तलाशी में कार से प्लास्टिक की थैली में छिपाकर रखा 1 किलो 932 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर कार में सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र के पाल का खेड़ा निवासी बाबूलाल गुर्जर (24) और भोजराज गुर्जर (45) के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अफीम के साथ कार भी जब्त कर ली है।

By

Leave a Reply