अजमेर शहर में 3 नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है। मामले में तीनों नाबालिग लड़कियों के परिवार वालों ने अपने-अपने संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। संबंधित थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केस 1- गंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की ओर से थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पिता ने शिकायत देकर बताया कि उसकी बेटी 8वीं तक पढ़ाई करके छोड़ दी थी। वर्तमान में घर पर ही रह रही थी। 17 जुलाई को उसकी बेटी अपनी मां को बुआ के घर जाने की कहकर घर से निकली थी। लेकिन वह वापस घर नहीं आई। इसके बाद वह अपनी बहन के घर ढूंढने पहुंचे तो बेटी वहां भी नहीं मिली। बेटी के मोबाइल पर संपर्क किया तो वह भी बंद आ रहा है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से फिर पूछताछ की तो किसी को कुछ पता नहीं था। पिता ने कहा की बेटी को एक अज्ञात नंबर से फोन आ रहा था। जिन्हें फोन करने वाले व्यक्ति पर शक है। गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केस 2- रामगंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पिता ने बताया कि 17 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर गए हुए थे। उसकी 17 साल की बेटी घर पर अकेली थी। इसके बाद उसकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। बेटी का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। पड़ोसी और रिश्तेदारों से पता करने पर भी बेटी का पता नहीं चला। रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केस 3- रामगंज थाना पुलिस के अनुसार थाने पर पीड़ित मां की ओर से भी मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिसकी तलाश करने पर उसका कुछ पता नहीं चला। मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।