1000776830 1743929692 CmGlrq

बौंली थाना क्षेत्र के पीपल्दा गांव में दो निजी बसों की भिड़ंत में 13 यात्री चोटिल हो गए, जिन्हें हल्की चोटे आई हैं। बस ड्राइवर हादसे में गंभीर घायल हो गया। सूचना के बाद बौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क पर दोनों बसों के फंसने से यातायात बाधित हो गया। बीट कांस्टेबल रविंद्र ने बताया कि जयपुर से मलारना चौड व मलारना डूंगर से जयपुर जाने वाली दो निजी बसों में 50 से अधिक यात्री सवार थे। पीपलदा में मोड पर बस ड्राइवर संतुलन खो बैठा जिससे दोनों बसों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर से दोनों बसों का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस ड्राइवर अजय सिंह घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में 13 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोंटे आई। सूचना पर बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी से दोनों बसों को सड़क से हटवा कर ट्रैफिक शुरू करवाया। हेड कांस्टेबल दीपक कुमार ने बताया कि अभी तक मामले को लेकर किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं दी गई है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। कंटेट-आशीष मित्तल

By

Leave a Reply