Site icon Raj Daily News

2 बस की टक्कर में 2 लोगों की मौत:8 घायलों की हालत गंभीर, सड़क पर बैठी गायों को बचाने के चक्कर में हादसा

20c138bd a255 444d a15c 13661b08697b 1721719755253 G86fXP

बारां में 2 बसों की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में 8 की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर झालावाड़ ओवरब्रिज आमापुरा में हुआ। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि ओवरब्रिज पर सड़क पर बैठी गायों को बचाने के कारण आगे चल रही बस ने अपनी लाइन चेंज की। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद आगे चल रही बस पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल 8 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि मौके पर चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग ओवरब्रिज पर पहुंचे और घायलों को बस से निकाला। सड़क हादसे की सूचना लगते ही जिला कलेक्टर तुरंत मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से बस को ऊंचा कर बस के अंदर फंसे एक व्यक्ति के शव को निकल गया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक मार्ग पूरी तरह बंद रहा। एसपी ने बताया कि आगे चल रही बस छबड़ा से बारां बस स्टैंड जा रही थी। उसके पीछे चल रही बस नाहरगढ़ से बारां बस स्टैंड के लिए ही जा रही थी। बस के नीचे दबने से एक गोवंश की भी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने घटना पर गंभीरता जताते हुए कहा कि सड़क से आवारा पशुओं को हटाने के लिए हाल ही में एनएचएआई और संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए थे। पशुओं को हटाने के लिए अब सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मॉनिटरिंग बढ़ाई जाएगी और आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाएगा। फिलहाल हादसे में घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Exit mobile version