01 1742132133 2KQhSj

डीग जिले के कैथवाड़ा थाना इलाके से 2 महीने पहले एक 15 साल की नाबालिग का उसके गांव के युवकों ने अपहरण कर लिया। 2 महीने से अभी तक नाबालिग एक कुछ पता नहीं लग पाया है। आज नाबालिग के परिजनों और सर्व समाज के लोगों ने कैथवाड़ा थाने के सामने धरना दिया। जिसके बाद सीओ ने 7 दिन के अंदर नाबालिग को ढूंढने का आश्वासन दिया है। नाबालिग के पिता ने कैथवाड़ा थाने में FIR दर्ज करवाते हुए बताया था कि 22 जनवरी को मेरी 15 साल की नाबालिग बेटी गांव के स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी। जो शाम को छुट्टी के बाद भी घर नहीं आई। जब नाबालिग को ढूंढा तो, पता लगा कि गांव के 4 युवक स्कूल जाते समय नाबालिग का अपहरण कर अपने साथ ले गए। जिसके बाद नाबालिग के पिता चारों युवकों के घर गए और घटना के बारे में बताया। युवकों के परिजनों ने कहा कि हमें नहीं पता हमारे बच्चे तुम्हारी लड़की को कहां लेकर गए हैं। नाबालिग के पिता ने कई बार युवकों के परिजनों से नाबालिग को लाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कुछ भी पता होने से साफ मना कर दिया। साथ ही युवकों के परिजनों ने धमकी दी कि अगर लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत की तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा। 2 महीने बाद भी नाबालिग का कुछ पता नहीं है। आज सर्व समाज के लोगों ने कैथवाड़ा थाने पर पुलिस के खिलाफ धरना दिया। नाबालिग के पिता का कहना है कि मेरी बेटी 10वीं क्लास में पढ़ती थी। 2 महीने बाद मेरी बेटी का कुछ पता नहीं लगा है। मैंने सभी अधिकारियों के चक्कर काट लिए हैं। जिसके बाद मैंने आसपास के गांव की पंचायत इकट्ठी की, जिसके बाद लड़कों के परिजनों से बात की तो, उन्होंने लड़की को वापस देने से साफ मना कर दिया। इसलिए आज पुलिस को सभी समाज की तरफ से 48 घंटे का समय दिया है। उसके बाद थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। नाबालिग को ढूंढने के लिए जब लोगों ने धरना दिया तो थाने पर सीओ गिर्राज मीणा पहुंचे। उन्होंने सर्व समाज के लोगों से और नाबालिग के परिजनों से बात की, जिसके बाद सीओ ने 7 दिन के अंदर नाबालिग को ढूंढने का आश्वासन दिया है।

By

Leave a Reply