ezgifcom resize 2025 03 15t142954134 1742029183

अंतरिम जमानत पर गुजरात गया आसाराम 2 महीने बाद जोधपुर लौटा है। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही आसाराम से अपने अनुयायियों और बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों से नारायण-नारायण कहा और कार में बैठकर अपने आश्रम के लिए रवाना हो गया। जानकारी के अनुसार आसाराम अपना इलाज कराने दोबारा लौटा है। शनिवार दोपहर 1:30 बजे इंदौर की फ्लाइट से आसाराम जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचा। यहां व्हील चेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर आया। इस दौरान उसने एयरपोर्ट पर मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। बाद में कार में बैठते हुए नारायण-नारायण बोलकर रवाना हो गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर उसके प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद रहे। यहां से अपने पाल स्थित आश्रम रवाना हुआ। बता दें कि 31 मार्च को उसकी अंतरिम जमानत की अवधि खत्म हो रही है। इसे लेकर आसाराम ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई है। जिसकी अगली सुनवाई 20 मार्च को है। आसाराम की अंतरिम जमानत की कहानी: जेल से आश्रम तक 11 साल बाद मिली 75 दिन की राहत, समर्थकों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
जोधपुर की कोर्ट से आसाराम को 14 जनवरी को 31 मार्च तक की अंतरिम जमानत मिली। उसी रात वह पाली रोड स्थित आरोग्यम से निकलकर रात 10:30 बजे अपने पाल गांव स्थित आश्रम पहुंचा। अस्पताल के बाहर और पाल आश्रम के भीतर व बाहर बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ जुटी थी, जिन्होंने आसाराम पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया था। वहां कुछ देर साधकों से चर्चा के बाद रात 11 बजे आसाराम एकांतवास पर चला गया। जमानत के बाद की गतिविधियां
15 जनवरी की सुबह आसाराम जोधपुर स्थित आश्रम में टहलता नजर आया। उस दौरान बड़ी संख्या में उसके अनुयायी भी वहां पहुंचे। समर्थकों से अपील की गई है कि आसाराम इलाज के लिए किसी दूसरे स्थान पर जा रहा है, ऐसे में जोधपुर आश्रम में न आएं। जोधपुर आश्रम से निकलकर अहमदाबाद के लिए निकले आसाराम रास्ते में अपने सभी आश्रमों में कहीं एक दिन तो कहीं दो दिन के लिए रुका। इस बीच, कई बार हॉस्पिटल में चेकअप कराने के साथ ही इलाज के लिए परामर्श लेने भी गया। दोनों मामलों में आसाराम को उम्रकैद
आसाराम पर गुजरात के गांधीनगर और राजस्थान के जोधपुर में रेप के मामले दर्ज हैं। दोनों ही मामलों में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है। गुजरात से जुड़े केस में उसे 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली थी। इसके बाद 14 जनवरी को जोधपुर मामले में भी जमानत मिल गई। वह 75 दिन के लिए बाहर आया है। आसाराम को स्वास्थ्य कारणों के चलते 11 साल 4 माह 12 दिन बाद कोर्ट से अंतरिम जमानत के रूप में आंशिक राहत मिली है। —————– आसाराम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… आसाराम ने अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका लगाई:गुजरात हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा, फिलहाल राहत नहीं; 20 मार्च को अगली सुनवाई आसाराम के आश्रम में अश्लील हरकत, पीड़िता बोली- धमका रहे:वॉट्सऐप ग्रुप में लिखा- सुधर जाओ, सख्त इलाज करेंगे, 6 महीने पहले हुई थी बदसलूकी 12 साल बाद अहमदाबाद के आश्रम में पहुंचा आसाराम:मिलने पहुंचे समर्थकों को बाहर रोका; फोटो-वीडियो शेयर नहीं करने का मैसेज

By

Leave a Reply