Site icon Raj Daily News

2 सप्ताह पहले व्यक्ति पर जानलेवा हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार

जयपुर | संजय सर्किल इलाके में दो सप्ताह पहले एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अफजल पेंटर कॉलोनी शास्त्री नगर, मोहम्मद जुनैद रामगंज व मोहम्मद रुस्तम जयसिंहपुरा खोर के रहने वाले हैं। कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के पैर व एक बदमाश के हाथ में चोट लगी है। इस मामले में हमला कराने वाला मुख्य आरोपी अभी तक फरार है। डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि इन बदमाशों ने 2 जून को आमेर रोड पर एक व्यक्ति पर सरिए व डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। उक्त मामले में एसएचओ माधो सिंह के नेतृत्व में बनी टीमों ने सीसीटीवी फुटेज का एनालिसिस कर बदमाशों की पहचान की और पकड़ लिया।

Exit mobile version