जयपुर | संजय सर्किल इलाके में दो सप्ताह पहले एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अफजल पेंटर कॉलोनी शास्त्री नगर, मोहम्मद जुनैद रामगंज व मोहम्मद रुस्तम जयसिंहपुरा खोर के रहने वाले हैं। कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के पैर व एक बदमाश के हाथ में चोट लगी है। इस मामले में हमला कराने वाला मुख्य आरोपी अभी तक फरार है। डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि इन बदमाशों ने 2 जून को आमेर रोड पर एक व्यक्ति पर सरिए व डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। उक्त मामले में एसएचओ माधो सिंह के नेतृत्व में बनी टीमों ने सीसीटीवी फुटेज का एनालिसिस कर बदमाशों की पहचान की और पकड़ लिया।