Site icon Raj Daily News

2 से 4 मई तक बिड़ला ऑडिटोरियम में एजुकेशन फेयर:दैनिक भास्कर का एजुकेशन फेयर राजस्थान के स्टूडेंट्स के लिए होगा वन स्टॉप सोल्यूशन

71bffd15 89e8 4245 b4e9 f4466df9aafb 1745419331444 ztz5Hk

बोर्ड एग्जाम्स के बाद स्टूडेंट्स एवं पैरेंट्स के मन में अच्छे कॅरिअर ओरिएंटेड कोर्सेस चुनने की शंका रहती है | इन सवालों और हर कंफ्यूजन का 360 डिग्री सॉल्यूशन मिलेगा दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े एजुकेशन फेयर में। युवाओं के सपने को साकार करने के लिए दैनिक भास्कर और निम्स यूनिवर्सिटी की ओर से राज्य के सबसे बड़े एजुकेशन फेयर-2025 का आयोजन 2 से 4 मई तक जयपुर के स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें एक ही प्लेटफॉर्म के नीचे देश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज, कॉलेजेज व इंस्टीट्यूट हिस्सा लेंगे। छात्रों की गाइडेंस के लिए एक्सपर्ट्स की टीम मौजूद रहेगी, जो स्टूडेंट्स की कॅरियर सिलेक्शन एवं ट्रेंडिंग कोर्सेस को चुनने में मदद करेंगे। ये यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज होंगे शामिल मुख्य प्रायोजक निम्स यूनिवर्सिटी है। नॉलेज पार्टनर द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया। पॉवर्ड बाय जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी एवं आर्या ग्रुप ऑफ कॉलेजेस है। को-स्पांसर्स- विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी,स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, व ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है। आरएएस/आईएएस एक्सपर्ट सम्यक् इंस्टीट्यूट । एसोसिएट स्पांसर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर है । जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी एवं आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग है । सपोर्टेड बाय बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस एवं आईआईएस यूनिवर्सिटी है। सहयोगी पार्टनर्स एमिटी यूनिवर्सिटी, बीआईटी मेसरा , यूईएम, आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी,द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया, परिष्कार ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, महर्षि अरविंद यूनिवर्सिटी, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी एवं श्री बालाजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी है | टेक पार्टनर्स एक्स प्लो है । स्टूडेंट्स के लिए खास होगा फेयर फेयर में स्टूडेंट्स के लिए देश के विख्यात कॅरियर एक्सपर्ट्स के सेशन होंगे। कॅरियर एवं मोटीवेशनल सेमिनार, सीए एवं सीएस, आईएएस- आरएएस सिविल सर्विसेज, आईआईटी एवं नीट एग्जाम पर देश के विख्यात करियर एक्सपर्ट्स के सेशन्स होंगे। यूनिवर्सिटीज, कॉलेजेस स्टूडेंट्स को ऑन स्पॉट स्कॉलरशिप देंगे। ग्रामीण इलाकों से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए निशुल्क बस की सुविधा रहेगी। एजुकेशन फेयर में प्रवेश पूर्व रजिस्ट्रेशन के द्वारा दिया जाएगा, स्टूडेंट्स क्यु आर कोड पर स्केन कर अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। स्टॉल बुकिंग के लिए सम्पर्क करें: जो भी यूनिवर्सिटीज व कॉलेजेस फेयर में स्टॉल लगाना चाहते हैं, वो स्टॉल बुकिंग के लिए 9414392818, 9782961305 एवं 9828645907 पर संपर्क कर सकते हैं। दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित एजुकेशन फेयर एक बहुत सार्थक प्रयास है, जो यूजी एवं पीजी प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए काफी उपयोगी होगा । एजुकेशन फेयर में स्टूडेंट्स की कोर्सेस एवं कॅरियर से रिलेटेड हर समस्या का समाधान एक ही छत के नीचे मिलेगा। फेयर में देश की नामी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस के कॅरिअर एक्सपर्ट्स से कॅरियर ओरिएंटेड कोर्सेस के बारे में जानकारी मिलेगी।प्रो.(डॉ) निति निपुण शर्मा, प्रेसिडेंट, मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर। जयपुर अब देश में हायर एजुकेशन का हब बन गया है। यहां की यूनिवर्सिटीज एवं कॉलेजेस वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रदान कर रहे हैं। स्टूडेंट फ्रेंडली एनवायरमेंट एवं बेहतर कनेक्विटी के कारण आज जयपुर ड्रीम एजुकेशन डेस्टिनेशन बन गया है।शहर में अब कई वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटीज, इंस्टिट्यूट व कॉलेजेस हैं। जो स्टूडेंट एक दिन में सभी देखना चाहे तो वो उसके लिए मुमकिन नहीं है। लेकिन एजुकेशन फेयर के जरिए उसे एक छत के नीचे कई करियर एक्सपर्ट्स से करियर काउंसलिंग एवं ट्रेडिंग करियर चुनने का मौका मिल सकता हैं। वहीं पेरेंट्स को भी एजुकेशन लोन की सुविधा के बारे में उपयोगी जानकारी मिलेगी। धीमंत अग्रवाल, डायरेक्टर, डिजिटल स्ट्रेटज़ी जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी,जयपुर।

Exit mobile version