Site icon Raj Daily News

2 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:एक्साइज एक्ट के मामले में लंबे समय फरार था, भिवाड़ी से पकड़ा

सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राकिब पुत्र जुम्मे खां निवासी नानूका थाना ताबडू जिला नूह (मेवात) हरियाणा को भिवाड़ी जिला अलवर से गिरफ्तार किया। लंबे समय से चल रहा था फरार मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि CJM कोर्ट ने 27 जून 2024 को अभियुक्त अली मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी चुन्दीका थाना ताबडू जिला नुहू (मेवात) हरियाणा को राजस्थान आबकारी अधिनियम में दोषी मानकर तीन साल के साधारण कारावास व 20 हजार रुपए से दण्डित किया। मामले में अभियुक्त राकिब फरार था। जिसके ऊपर SP सवाई माधोपुर ने 2 हजार का ईनाम की घोषणा की थी। गिरफ्तारी के लिए किया टीम का गठन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बुधवार को टीम का गठन कर टीम प्रभारी हैड कॉन्स्टेबल अजीत, कॉन्स्टेबल रामजीलाल को तलाश के लिए सवाई माधोपुर से रवाना किया गया। टीम आरोपी की तलाश में थाना भिवाडी जिला अलवर रवाना पहुंची। जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version