whatsapp image 2024 07 26 at 180519 1721997436 5qsQYe

बाड़मेर एसीबी ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को रंग हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जमीन की जमाबंदी व नक्शे लेने के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी। एसीबी टीम पटवारी के घर व उसके ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। पटवारी जिले के बींजासर पटवार हल्के में कार्यरत है। वहीं पटवारी से पूछताछ जारी है। एसीबी टीम ने बताया- परिवादी ने शिकायत देकर बताया कि- सरकारी स्कीम का लाभ लेने के लिए किए गए आवेदन पत्रों में भूमि का इंद्राज करने, जमाबंदी व नक्शे की प्रमाणित प्रतिलिपि की आवश्यकता थी। इसकी एवज में धनाऊ तहसील के बीजासर पटवारी रामूलाल मीणा 3 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड कर रहा है। साथ ही परेशान कर रहा है। बाड़मेर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया गया। एसीबी डीएसपी किशनसिंह चारण के अनुसार आज परिवादी को रिश्वत राशि देकर पटवारी के पास भेजा गया। रिश्वत लेते ही पटवारी को 2 हजार की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 16 दिन में एसीबी की दूसरी कार्रवाई बाड़मेर एसीबी ने 10 जुलाई को बाड़मेर सिटी सेकेंड के एईएन को सिंगल फेज से थर्ड फ्रेज करने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। उससे ठीक 15 दिन बाद शुक्रवार यानि आज सेड़वा इलाके के बींजासर पटवारी को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

By

Leave a Reply

You missed