1721013215 mKAw7M

सवाई माधोपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी चेक देकर ढाई लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सत्यनारायण उर्फ पिन्टू पुत्र हनुमानप्रसाद स्वर्णकार निवासी पुराना टीबी अस्पताल शहर सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि 18 जनवरी को आरोपी के खिलाफ संतोष अग्रवाल पुत्र रामकिशन अग्रवाल ने इस्तगासे के जरिए बैंक का बंद खाते का चैक देकर ढाई लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। संतोष अग्रवाल ने बताया कि सत्यानारायण उर्फ पिन्टू स्वर्णकार ने उससे ढाई लाख रुपए कैश लिये थे। जिसके बदले में जमानत के तौर पर उसे आरोपी ने केन्द्रीय बैंक का एक ढाई लाख रुपए का चेक दिया था। जबकि आरोपी ने पहले ही बैंक में अपना खाता बंद कर दिया था। जिसका पता उसे बैंक में चैक लगाने के दौरान चला। उसने इस्तगासे के जरिए कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। मामले में पुलिस ने शहर पुलिस चौकी पर जांच के बाद जुर्म प्रमाणित होने पर आरोपी को सत्यनारायण उर्फ पिन्ट को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान शहर पुलिस चौकी इंचार्ज ASI जितेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल कैलाश चौधरी, कॉन्स्टेबल रामभजन, कॉन्स्टेबल महेश जाट मौजूद रहे।

By

Leave a Reply

You missed