whatsapp image 2024 07 13 at 152409 1720922253 GRqfzd

अलवर शहर में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए मौजूदा सरकार का पहला कदम सिलीसेढ़ के आसपास के क्षेत्र में 20 नए ट्यूबवैल लगाकर पाइपलाइन से अलवर शहर तक पानी लाना है। जिसकी बजट में घोषणा हो चुकी है। इसके बाद शनिार को प्रभारी सचिव ने आकर अलवर में अफसरों के साथ मीटिंग कर कहा कि अगले 3 महीने में इसकी तैयारी पूरी हो जाए। उसके बाद 9 महीने के अंदर यह काम धरातल पर पूरा हो जाए। कोशिश यह रहे कि अगली गर्मी से पहले पानी अलवर के लोगों काे मिलने लग जाए। इस योजना के लिए सरकार ने 23.26 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। सिलीसेढ़ के पास बहाव क्षेत्र में अवैध निर्माण हटेंगे सिलीसेढ़ से जयसमंद बांध में बड़े नाले से बारिश का पानी पहुंचता है। इस नाले का बहाव क्षेत्र काफी चौड़ाई में है। यहां रोड के दोनों तरफ नाले हैं। दोनों तरफ ही अवैध निर्माण हो गए। यहां अवैध होटल बन रहे हैं। जिनका निर्माण नाले के ऊपर तक है। बहाव क्षेत्र में होटल के होटल बन गए हैं। इसके अलावा बफर जोन में बन रहे अवैध होटल व फॉर्म हाउस को लेकर कहा कि रिपोर्ट के अनुसार आगे नियम के अनुसार कार्यवाही होगी। वहीं नटनी का बारां से जयसमंद तक नहर बनाकर पानी लाने की योजना को लेकर कहा कि इस मामले में जयपुर के कई अधिकारी हैं। उनके साथ मीटिंग कर आगे की तैयारी होगी। ताकि यह तय हो कि नहर बनाकर पानी लाना कितना और कैसे किफायती हो सकता है। नटनी के बारा में बहाव क्षेत्र से निकलकर कोई परियोजना आनी है। वास्तविकता को देखते हुए काम हो। अवैध निर्माण को संबंधित विभाग मिलकर हटाएंगे।

By

Leave a Reply