whatsapp image 2024 07 12 at 125944 pm 1720769475 kk2LfI

सलूंबर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को अवैध शराब का परिवहन करते हुए कंटेनर को पकड़ा हैं। कंटेनर में चावल के कट्टों के बीच शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने करीब 20 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि उदयपुर-बांसवाड़ा मेघा हाईवे पर ओडा ब्रिज के पास एक कंटेनर में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है। पुलिस ने कंटेनर को रुकवाकर चेक किया। कंटेनर में भरे चावल के कट्टे हटाए गए तो उनके नीचे शराब के कर्टन रखे हुए थे। ​जिला स्पेशल टीम ने इसकी सूचना जावर माइंस थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शराब को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए मामले की जांच में जुटी है। इनपुट: दीपक पटेल

By

Leave a Reply