whatsapp image 2024 07 19 at 44549 pm fotor 202407 1721388868

शहर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। बेख़ौफ बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे है। जवाहरनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने 20 घंटे में एक ही जगह से दो बार चोरी की। बदमाश, डोसा भट्टी की 25-25 किलो की लोहे की प्लेटें चुराकर फरार हो गए। चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दी है। तलवंडी सेक्टर 2 निवासी विकास गोयल ने बताया कि उनके केटरिंग का काम है। घर के बाहर ही दुकान है। दुकान में केटरिंग का सामान रखा है। भट्टी सहित भारी सामान दुकान के बाहर ही रखा रहता है। जिन्हें चैन ने बांध कर रखते है रविवार सुबह साढ़े 11 बजे करीब एक बाइक पर आए 2 बदमाश दुकान से डोसा बनाने के काम में आने वाली लोहे की प्लेटें चोरी करके ले गए। उसी दिन तड़के 4 बजे फिर दुबारा आए। लोहे के 14 प्लेटें चोरी करके ले गए। बदमाशों ने पहले तो चैन तोड़ी। पहले राउंड में 7 व दूसरे राउंड में 7 प्लेटें चुराई। लोहे के प्लेंटें बाइक पर रखकर ले गए। डोसा भट्टी में काम में आने वाली प्लेटें का वजन करीब 25 किलो के आसपास है। विकास ने बताया कि इस इलाके में पिछले 15 दिन में अज्ञात बदमाशों ने अन्य जगहों पर भी चोरी की। सोमवार को चोरी की शिकायत थाने में दी।

By

Leave a Reply

You missed