Site icon Raj Daily News

20 पत्रकारों को मिला इंडियन मीडिया वॉरियर अवॉर्ड:कल्याण कोठारी को लाइफटाइम अचीवमेंट, एम आई जाहिर समेत कई पत्रकार सम्मानित

2556a889 5df8 4886 b1d1 2221ad5cd355 1750178606335 ODgs3M

जयपुर में मंगलवार को प्रेस क्लब सभागार में आयोजित पूरण राव स्मृति सम्मान समारोह में 20 पत्रकारों को सत्यमेव इंडियन मीडिया वॉरियर अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। वयोवृद्ध पत्रकार कल्याणसिंह कोठारी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। अंतरराष्ट्रीय और प्रवासी भारतीय पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ पत्रकार एम आई जाहिर को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले अन्य पत्रकारों में जोधपुर से दिनेश जोशी, जयपुर से मणिमाला शर्मा, मोनिका शर्मा, अर्पिता माथुर, विवेकानंद शर्मा और मुकेश मिश्रा शामिल हैं। छत्तीसगढ़ से मुकेश चंद्राकर और अशोक राजपुरोहित को सम्मानित किया गया। बेंगलुरु से बिलाल एम जाफरी, दिल्ली से किरण कौर, नोएडा से विकास पोरवाल और दीप्ति मिश्रा को पुरस्कार मिला। पटना से डॉ. ध्रुव कुमार, नवीन रस्तोगी, बद्रीप्रसाद यादव, बिहार से आरिज हसनैन और जम्मू-कश्मीर से ऐजाज अहमद डार को भी इस राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से नवाजा गया। छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर को मरणोपरांत सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी राम प्रसाद, केयर्न के जनरल मैनेजर अयोध्या प्रसाद गौड़ समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। पत्रकार निर्मला राव ने बताया कि हर साल 20 निडर, निष्पक्ष और दृढ़ निश्चयी पत्रकारों को यह सम्मान दिया जाता है। कार्यक्रम का संचालन निर्भया राव ने किया।

Exit mobile version