Site icon Raj Daily News

20 साल के युवक कट्टा लेकर घूमते मिले:अरावली विहार थाना पुलिस ने अवैध हथियार जब्त कर लिया, दोनों रात को गिरफ्तार

whatsapp image 2025 02 13 at 100604 am 1739421810 YeTgTa

अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में जयपुर रोड पर पायल गार्डन के पास अवैध देसी कट्टा लेकर घूम रहे 20 साल के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। अब पुलिस दोनों से पूछताछ में लगी है। अरावली विहार थाने के सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल ने बताया कि अरावली विहार थाने में रात को सूचना मिली थी कि पायल गार्डन के पास कुछ युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं। इसके बाद इशराक एएसआई मौके पर पहुंचे। मौके पर चंद उर्फ चंदा पुत्र शंकर कश्यप व अभिषेक पुत्र बाबूलाल निवासी अखैपुरा मिले। जिनके पास अवैध देसी कट्टा मिला। दोनों से कट्टा जब्त कर थाने लेकर आए। अब दोनों से पुलिस पूछताछ करने में लगी है। इसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी अवैध हथियार लाने की जानकारी नहीं दी है। दोनों युवक केवल 20 साल की उम्र के हैं।

Exit mobile version