190 17209610926693c8445d1db dsc0156 0vmdPQ

भास्कर संवाददाता| बाड़मेर बाड़मेर पुलिस ने बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन मोटरसाइकिल उठाईगिरा चलाकर बाइक चोरी की गैंग का पर्दाफाश किया है। बाड़मेर शहर सहित बालोतरा, जोधपुर से बाइक को चोरी करना कबूल किया है। उम्र पढ़ने-लिखने की है। जिन हाथों में कॉपी-किताब होनी चाहिए थी, उन हाथों से चंद मिनटों में मास्टर चाबी से बाइक चोरी कर फरार हो जाते है। बाड़मेर पुलिस ने 20-22 साल की उग्र के ऐसे 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने महज 5-7 माह में ही करीब 14 से ज्यादा बा​इक चोरी कर दी। ऐश-मौज की जिंदगी जीने के लिए बाइक को औने-पौने दाम में बेच देते थे। बाड़मेर ने अब 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 13 बाइक बरामद की है। बाड़मेर शहर के जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट, स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन से लगातार बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही है। बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने इसके लिए ऑपरेशन मोटरसाइकिल उठाईगिरा शुरू किया। इसके लिए कोतवाल लेखराज सियाग, डीएसटी प्रभारी विक्रमसिंह, धनाऊ थान​ाधिकारी गोविंदराम, रामसर थानाधिकारी अजीतसिंह, साइबर सैल एएसआई महिपालसिंह, अभय कमांड व कंट्रोल रूम की टीमों ने आसूचना संकलन, निगरानी रखते हुए दुपहिया वाहन चोरी की गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने ओमप्रकाश पुत्र चूनाराम जाट (20), निवासी बांदा बेरा बामणोर धनाऊ, कंवराराम उर्फ कवराज पुत्र भगाराम जाट निवासी मीठी बेर अमी मोहम्मद की बस्ती धनाऊ, निंबाराम पुत्र दमाराम मेघवाल निवासी बांदा बेरा अमी मोहम्मद की बस्ती धनाऊ, ईलम उर्फ पिंटू पुत्र सखर खां निवासी तालब का पार रामसर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बाड़मेर शहर में अलग-अलग जगह से चुराई 13 बाइक बरामद की है। पुलिस गिरफ्त में आए बाइक चोरों से पूछताछ में पता चला है कि ऐश-मौज की जिंदगी जीने के लिए बाइक चोरी की शुरूआत की। बाइक चोरी कर औने-पौने दाम में बेच देते थे। 60-70 हजार की बाइक 5-7 हजार रुपए में ही बेच देते थे।. इससे मिलने वाले पैसों से कपड़े खरीदना, गाड़ियों में घूमना और होटलों में खाना खाकर उड़ा देते थे। चोरी की बाइक से पैसे कमा कर जल्दी अमीर बनने और ठाठ की जिंदगी जीने के लिए मित्रों के साथ मिलकर गैंग बनाई। अॉपरेशन मोटरसाइकिल उठाईगिरा में कोतवाल लेखराम, भंवरलाल, यूसुफ खां, पदमपुरी, अर्जुनसिंह, लक्ष्मणराम, रमेश कुमार, सवाईसिंह, नखतसिंह, कालूराम, प्रकाश, ​डीएसटी टीम में विक्रमसिंह, अमीन खां, मेहाराम, गोपाल जाणी, रमेश, मालाराम, जालमसिंह, हनुमानराम, स्वरुपसिंह, साइबर टीम में महिपालसिंह, भूपेंद्रसिंह, सदाम खां, धनाऊ थाना से गोविंदराम, रमेशकुमार, सवाईराम, सताराम, जेठाराम, रामसर थाना से अजीतसिंह, अभिषेक शामिल रहे।

By

Leave a Reply