297c02aa a8a6 4e70 9085 b9acdb80037a1752573075484 1752573984 Xwd8CL

चूरू में विश्व युवा कौशल दिवस पर देवीदास हनुमान बगीची संस्था में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। डॉ. पुकार ने युवाओं को कौशल विकास की आवश्यकता और उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि युवा अपनी स्किल डेवलपमेंट के जरिए स्वरोजगार के अवसर तलाश सकते हैं। कार्यशाला में अंगदान के प्रति जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया। 200 से अधिक युवाओं ने कार्यशाला में भाग लिया। सभी ने अंगदान की शपथ ली और ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म भरे। युवाओं को अंगदान शपथ के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। फाउंडेशन के प्रतिनिधि मनमोहन भाटी और हवा सिंह ने एक नए कौशल केंद्र की घोषणा की। यह केंद्र बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने का काम करेगा। मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग के एचओडी डॉ. जितेंद्र सोलंकी ने आत्मनिर्भरता के लिए कौशल प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। संस्था के अध्यक्ष चंद्रमोहन सैनी ने समाज के पिछड़े और बेरोजगार युवाओं को कौशल केंद्र से जोड़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक गिरधारीलाल तंवर सहित अजीत खींचड़, सत्यनारायण सैनी, चानणमल सैनी, सांवरमल सैनी, कन्हैयालाल सैनी, गुलजारीलाल सैनी, कैलाश सैनी, मगन सैनी, बजरंग बेनीवाल, दीपक और अंकित समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply