Site icon Raj Daily News

2024 में भारत सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम:बिश्नोई के डायरेक्ट हिट पर कैंपबेल रन आउट, शिवम दुबे ने मरुमानी का कैच छोड़ा; मोमेंट्सरिकार्ड्स

भारत ने टी-20 सीरीज के चौथे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत से टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली है। सीरीज का पांचवां मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए टारगेट हासिल कर लिया। भारत की ओर से ओपनर्स के बीच नाबाद 156 रन की साझेदरी हुई। यशस्वी जायसवाल ने 53 बॉल पर नाबाद 93 और शुभमन गिल ने 39 बॉल पर 58 रन बनाए। इस मैच में कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। तुषार देशपांडे ने आज अपना डेब्यू किया। शिवम दुबे ने मरुमानी का कैच छोड़ा। 2024 में भारत सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बनी। 1. तुषार देशपांडे का डेब्यू भारत की तरफ से तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को डेब्यू का मौका मिला है। उन्हें प्लेइंग-11 में आवेश खान की जगह शामिल किया गया है। इस सीरीज में भारत की तरफ से डैब्यू करने वाले पांचवें खिलाड़ी तुषार बने। इनसे पहले साई सुआदर्शन, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जूरेल ने भी इसी सीरीज से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की। 2. शिवम दुबे ने मरुमानी का कैच छोड़ा ओवर में शिवम दुबे ने तदिवनाशे मरुमानी को जीवनदान दे दिया। खलील की बॉल पर मरुमानी ने मिड-ऑन पर शॉट खेला। शिवम भागे लेकिन कैच करने में असफल रहे। मरुमानी, शिवम की बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद को टाइम नहीं कर पाए। शिवम बॉल के नीचे आकर डाइव भी लगाया। लेकिन जज करने असफल रहे और कैच ड्राप हुआ। इसी ओवर की तीसरी बॉल पर मरुमानी ने लेग ग्लांस करना चाहा लेकिन बॉल जाकर पैड पर लगी। स्लिप में खड़े जायसवाल ने रन आउट की कोशिश में थ्रो किया और बॉल बॉउंड्री के बाहर चौके के लिए चली गई। 3. DRS में बचें मुरुमानी रवि बिश्नोई 7वां ओवर लेकर आए। उन्होंने मरुमानी को लगतार गुगली बॉल डाली। इसी ओवर की चौथी बॉल पर मुरुमानी ने स्वीप करना चाहा लेकिन बॉल सीधे पैड पर लगी। भारत के फील्डर्स ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। मुरुमानी ने तुरंत DRS ले लिया और रिव्यू में पता चला की बॉल स्टंप्स के बाहर पिच हुई थी। अंपायर ने अपना फैसला वापस लिया और नॉटआउट दिया। 4. ऋतुराज ने कैच छोड़ा जिम्बाब्वे की पारी के 11वें ओवर में ब्रेनेट ब्रायन को जीवनदान मिला। यहां ब्रायन ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ बॉल को स्लॉग स्वीप किया। लेकिन बॉल, बैट के ऊपरी भाग पर लगी और हवा में खड़ी हो गई। ऋतुराज बॉल के पीछे भागे लेकिन उन्होंने आसान सा मौका गवां दिया। 5. बिश्नोई के डायरेक्ट हिट से कैंपबेल रन आउट जिम्बाब्वे को चौथा झटका 15वें ओवर में लगा। गलतफहमी की वजह से जोनाथन कैंपबेल रन आउट हुए। रवि बिश्नोई की बॉल पर सिकंदर रजा ने शॉट खेला। कैंपबेल रन लेने के लिए आगे बढ़ गए, बिश्नोई ने बॉल को कलेक्ट किया और डायरेक्ट हिट से उन्हें रन आउट कर दिया। अब रिकार्ड्स से पहले फैक्ट्स- मैच रिकार्ड्स… 1. टी20 रन चेज में हाईएस्ट पार्टनरशिप
भारत के लिए टी20 रन चेज में किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन की साझेदारी के मामले में जायसवाल और शुभमन गिल दूसरे नंबर पर आ गए। इनसे पहले इन्होनें ही सबसे ज्यादा 165 रन 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोड़े थे। 2. 2024 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा टीम जीतने वाली टीम
भारत ने हरारे में चौथे टी20 में को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 2024 में अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक जीत भी दर्ज कर ली है। भारत ने इस साल 18 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते और उसने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस साल 17 मैच जीते हैं।

Exit mobile version