videoplayback23 ezgifcom resize 1751898429 SOGm6u

ब्रिटिश मोरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में मिडिलवेट रोडस्टर बाइक ट्रायम्फ ट्राइडेंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बाइक एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने बाइक को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया है। इसमें अब कॉर्नरिंग ABS के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल, स्पोर्ट राइडिंग मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, माय कनेक्टिविटी एप भी लॉन्च किया गया है।

Leave a Reply