comp 1 1 1744122427 5NiPdI

मारुति सुजुकी ने स्मार्ट हाइब्रिड SUV ग्रैंड विटारा का 2025 ईयर अपडेट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। SUV अब ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके साथ कॉम्पैक्ट SUV में 17 इंच के नए डुअल टोन अलॉय व्हील्स, पावर्ड ड्राइवर सीट और 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि ग्रैंड विटारा हाइब्रिड इंजन के साथ 27.97kmpl का माइलेज देती है। अपडेटेड SUV में अब 18 वैरिएंट शामिल हैं और ये सभी E20 फ्यूल सपोर्ट करते हैं। मारुति ग्रैंड विटारा के जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा+ वैरिएंट के लिए नए ऑप्शनल (O) वैरिएंट्स पेश किए गए हैं, जिनमें पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इसमें एक नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन भी दिया गया है, जिससे इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल करीब 1.5 लाख रुपए तक सस्ता हो गया है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है जिसकी प्राइस से पर्दा उठना बाकी है। कार की एक्स-शोरूम कीमत ₹11.19 लाख से ₹20.68 लाख के बीच है।

By

Leave a Reply

You missed