new project 64 1744192116 2eEOHt

इंडिया यामाहा मोटर (IYM) ने अपनी पॉपुलर बाइक FZ-S Fi का अपडेटेड 2025 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,34,800 रुपए रखी गई है। यह हाल ही में लॉन्च हुई यामाहा FZ-S हाइब्रिड से 10,000 रुपए सस्ती और पुरानी यामाहा FZ-S Fi V4 DLX से 3,600 रुपए महंगी है। बाइक को कई अपडेट्स के साथ पेश किया गया है। इसमें कनेक्टिविटी फीचर के साथ सेफ्टी के लिए ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में यह TVS अपाचे RTR 160, सुजुकी जिक्सर, होंडा SP160 और बजाज पल्सर N150 जैसी अन्य 150CC बाइक्स को टक्कर देगी।

By

Leave a Reply