Site icon Raj Daily News

2025 रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 नए कलर के साथ लॉन्च:रोडस्टर बाइक में गूगल मैप्स इंटीग्रेशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स, शुरुआती कीमत ₹2.49 लाख

new project 10 1740479851 C8zuFw

रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर रोडस्टर बाइक गुरिल्ला 450 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और मीडिया कंट्रोल के साथ 4-इंच TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी ने रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में दो नए कलर- पिक्स ब्रॉन्ज और स्मोक सिल्वर शामिल किए गए हैं। बाइक अब 6 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। रोडस्टर बाइक तीन वैरिएंट- एनालॉग, डैश और फ्लैश में आती है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 2.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। नए कलर के साथ बाइक की बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू हो चुकी है और इनकी डिलीवरी 10 मार्च 2025 से मिलेगी। भारत में इसका मुकाबला ट्रायम्फ 400, हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 और होंडा CB300R से है। 2025 रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 : परफॉर्मेंस
नई गुरिल्ला 450 में 452cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर शेरपा इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 40hp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड ने बेहतर लो-एंड टॉर्क देने के लिए इंजन को फिर से ट्यून किया है। कंपनी का दावा है कि 3000rpm से शुरू होने वाले टॉर्क का 85% से अधिक अवेलेबल है। इंजन को असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में दो राइड मोड- परफॉरमेंस और इको मिलते हैं। 2025 रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 : डिजाइन और हार्डवेयर
डिजाइन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड के अनुसार, गुरिल्ला एक वर्सटाइल मोटरसाइकिल है, जो ट्रैफिक से निपटने के लिए धीमी गति से चलने, मोड़ों पर बेलेंस बनाए रखने और हाईवे पर तेज स्पीड से चलने के लिए बनाई गई है। इसका फ्रंट डिजाइन रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से इन्सपायर्ड है, जबकि टेल सेक्शन हिमालयन 450 की तरह है। हिमालयन 450 की तरह गुरिल्ला 450 को स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। इसमें LED रेट्रो राउंड हेडलाइट, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ LED टेल लाइट और सिंगल सीट दी गई है। गुरिल्ला में 11 लीटर का फ्यूल टैंक, LED रेट्रो राउंड हेडलाइट, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ LED टेल लाइट और सिंगल सीट दी गई है। कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में 140mm ट्रैवल के साथ 43mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 150mm ट्रैवल के साथ रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें 310mm फ्रंट वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS के साथ 270mm रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक एलॉय व्हील पर चलती है। इसके फ्रंट व्हील में 120/70-17 सेक्शन का टायर और रियर व्हील में 160/60-17 सेक्शन का टायर मिलता है। 2025 रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 : फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो टॉप-एंड वैरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और मीडिया कंट्रोल के साथ 4-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है। लोअर-स्पेक गुरिल्ला 450 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसे ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। रोडस्टर में USB-C चार्जिंग पोर्ट और राइडिंग मोड भी दिए गए हैं।

Exit mobile version