Site icon Raj Daily News

2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 26 अप्रैल को लॉन्च होगी:अपडेटेड 350 बाइक में मॉडिफाइड रियर सस्पेंशन, LED हेडलैंप और नए फीचर मिलेंगे

new project 64 1745406203 PfJqAZ

रॉयल एनफील्ड भारत में हंटर 350 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपने एंट्री-लेवल मॉडल को नए कलर, मॉडिफाइड रियर सस्पेंशन, LED हेडलैंप और फीचर्स के साथ पेश करेगी। बाइक को 26 अप्रैल को होने वाले हंटरहुड फेस्टिवल में पेश किया जाएगा। यह एक दिवसीय मोटरसाइकिल लाइफस्टाइल सेलिब्रेशन मुंबई के रिचर्डसन एंड क्रूड्स मॉल और नई दिल्ली के DLF एवेन्यू में होगा। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पहली बार 2022 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से अब तक इसकी दुनियाभर में 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। टेस्टिंग के दौरान बाइक हाल ही में नजर आई है।

Exit mobile version