स्कोडा ऑटो इंडिया ने सेकेंड जनरेशन स्कोडा कोडियाक को रिवील कर दिया है। कंपनी फुल साइज SUV को भारतीय बाजार में दो ट्रिम्स- स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट (LK) में 17 अप्रैल को लॉन्च करेगी। SUV को नए एक्सटीरियर डिजाइन और नए इंटीरियर लेआउट के साथ उतारा जाएगा। इसमें सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलेंगे। ग्लोबल मार्केट में ये 5 सीट और 7 सीट लेआउट दोनों में आती है। भारत में इसका 7 सीटर वर्जन उतारा जाएगा। कंपनी ने कार को जनवरी में हुए 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया था। इसकी कीमत 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला फॉक्सवैगन टिगुआन आर-लाइन, टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन, हुंडई टूसॉन और निसान एक्स-ट्रेल से रहेगा।