Site icon Raj Daily News

2025 हीरो पैशन प्लस भारत में लॉन्च, कीमत ₹81,651:कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ अपडेटेड OBD2B इंजन, होंडा शाइन 100 से मुकाबला

हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार (10 अप्रैल) 100CC सेगमेंट में अपनी पॉपुलर बाइक पैशन प्लस को अपडेटेड OBD2B कम्प्लायंट इंजन के साथ नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। बाइक कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ के साथ आती है। 2025 हीरो पैशन प्लस की कीमत 81,651 रुपए है, जो कि 2024 नॉन OBD2B वर्जन के मुकाबले 1750 रुपए ज्यादा है। 2024 हीरो पैशन प्लस की कीमत 79,901 रुपए थी। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। 2025 हीरो पैशन प्लस बाइक का मुकाबला होंडा शाइन 100, बजाज प्लेटिना 100, टीवीएस स्पोर्ट, हीरो स्प्लेंडर प्लस और HF डीलक्स से है। नई कम्यूटर बाइक के कलर ऑप्शन में कई बदलाव किए गए हैं।

Exit mobile version