Site icon Raj Daily News

21 और 22 जुलाई का सीएम का प्रस्तावित दौरा:सीएम की तरफ से होगा पूछरी के लौठा में भंडारा, गुरु पूर्णिमा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निर्देश

whatsapp image 2024 07 15 at 092940 1721043863

सीएम भजन लाल शर्मा का 20 और 21 जुलाई को भरतपुर आ सकते हैं। इस दौरान सीएम गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना के लिए भी जा सकते हैं। सीएम के दौरे और मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने डीग जिले के पूछरी के लौठा परिक्रमा मार्ग का दौरा किया। साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि देशभर के अलग-अलग इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने कहा कि 20 और 21 जुलाई का सीएम भजन लाल शर्मा का प्रस्तावित दौरा है। सीएम के दौरे को लेकर पूछरी के लौठा इलाके के लोगों में काफी उत्साह है। क्योंकि सीएम ने बजट में इस इलाके को कई सौगात दी हैं। सीएम हर साल पूछरी के लौठा में भंडारा लगाते हैं। इस साल भी उनका यहां भंडारा चलेगा। गोवर्धन भगवान की पूजा और परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी व्यवस्था को दे सकें इसके लिए आज पूछरी का लौठा इलाके का दौरा किया गया है। राज्य मंत्री ने कहा कि सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं। सभी संस्थाओं से बात कर ली गई है। गांव के लोग पूरी ताकत के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे। देश के अलग-अलग इलाकों से श्रद्धालु गोवर्धन भगवान की पूजा करने के लिए आएंगे। सीएम ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि जो भी श्रद्धालु हमारे इलाके से होकर गुजरे उनके लिए अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। श्रद्धालुओं की रुकने, पानी पीने सहित सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। जिला प्रशासन के साथ पूरे परिक्रमा मांग का निरिक्षण किया है। साफ़ सफाई के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version