Site icon Raj Daily News

21 कुंडीय महायज्ञ कार्यक्रम में पहुंचीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी:कहा-हवन से साफ होता है पर्यावरण; प्रदेश में सुख-शांति की कामना की

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को 21 कुण्डीय महायज्ञ कार्यक्रम में पहुंचीं। कार्यक्रम सर्व हिंदू समाज और गायत्री परिवार की ओर से विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वीकेआई रोड़ नंबर 17 में किया गया था। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में सुख-शांति, सुरक्षा और प्रगति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर उनका हालचाल जाना और उन्हें इस आयोजन की बधाई दी। इस मौके पर उन्होनें कहा- यज्ञ-हवन पर्यावरण को स्वच्छ रखने और आध्यात्मिक ज्ञान एवं ध्यान का माध्यम हैं। हवन पूजा से मन शांत होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं। यह औषधीय गुणों के कारण वातावरण में शुद्धता के लिए भी उपयोगी है। सामूहिक रूप से हवन किया जाना सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द का परिचायक है। उन्होंने कहा-अध्यात्म से जुड़ी यह सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक धरोहर धीरे-धीरे कम होती जा रही है, उसका भी हमें संरक्षण और संवर्धन करना चाहिए। यह हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है, इस तरह के प्रयास इस पहचान को और मजबूत करेंगे।

Exit mobile version