whatsapp image 2025 03 16 at 90401 pm 1742139253

अजमेर में पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से 11वां 17 दिवसीय चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव 2025 21 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार के 51 कार्यक्रम होंगे। कंक्ल प्रकाश किशनानी ने बताया कि कार्यक्रम में सिंधी व्यंजन, नृत्य, गायन, लाड़ो प्रतियोगिताएं होंगी। चिकित्सा शिविर, सिंधु रत्न सम्मान, सिंधियत जी सुहिणी शाम, विचित्र वेशभूषा, चेटीचंड व नवसंवत्सर संगोष्ठी, बुजुगों, युवाओं, मातृ शक्ति का सम्मान, कौन बनेगा रोकड़ापति, प्रश्नोत्तरी व टेलेंट हर्ट, सिन्धी लेडीज क्लब का जलसा, मुंडन हवन जनेउ, पंचांग टिप्पणो विमोचन, मुंबई व दिल्ली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां, प्रभात फेरी, चेटीचंड मिलन समारोह, सिंधु संस्कारों को देते हुए अनेक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर की विभिन्न कॉलोनियों व मुख्य स्थानों पर होंगे। महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थानी ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में सिंधी इतिहास साहित्य शोध संस्थान द्वारा सिंधी भाषा में तैयार हनुमान चालीसा पाठ से शुभारंभ होगा। प्रेस वार्ता में गिरधर तेजवानी, जीडी वृंदाणी, लाल नाथाणी, प्रकाश जेठय, जगदीश अभिचंदाणी, आसन-दास पारवाणी, दीपक साधवाणी, अजीत पमनाणी, नरेंद्र बसराणी, रमेश एच. लालवाणी मौजूद रहे।

By

Leave a Reply